80 लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस की बिहार तक आहट, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

पटना। चीन में 80 लोगों की मौत का कारण बन चुका कोरोना वायरस ने बिहार में भी दस्तक दे दी है। सारण जिला के छपरा नगर थाना क्षेत्र की एक युवती के कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका है। वह चीन में रहकर मेडिकल की पढाई करती है। कछ दिनों पहले ही वह घर लौटी है। राज्य सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया हैइससे पहले मुंबई और जयपर सहित देशभर में सात संदिग्ध मरीजों की पहचान हुई है। इन सभी को डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है। पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सुपरिटेंडेंट विमल कारकने बताया है कि छपरा की लड़की के पीएमसीएच आने के बाद जांच के लिए सैंपल को पणे स्थित नेशन इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलोजी भेज दिया गया हैरिपोर्ट आने के बाद इलाज शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार हैं। गया और राजगीर में चीन से आने वाले बौध धर्म से जुड़े पर्यटकों को ध्यान में रखते हए बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही इससे बचाव को लेकर सभी जिलों और स्वास्थ्य संस्थानों को एडवाइजरी (दिशा-निर्देश) भी जारी किया गया है ।स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि विभाग कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की जा रही एडवायजरी और अपडेटेड दिशा-निर्देशों की लगातार समीक्षा कर रहा हैजिलों को इस रोग से संबंधित समीक्षा, निगरानी, संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए तैयारी रखने का निर्देश दिया गया है। जानकारी के अनुसार राज्य में पर्यटन के उद्देश्य से बद्ध सर्किट से जुड़े पर्यटन स्थलों पर चीन व उसके सीमावर्ती देशों से आने वाले सैलानियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। इनमें पटना व बोधगया हवाईअड्डा पर भी विशेष रूप से नजर रखने को कहा गया है। इन स्थलों पर चीन व उसके आसपास के देशों सेबी संख्या में बौद्ध धर्मस्थलों का दर्शन करने के लिए सैलानी आते हैं। उनके साथ वायरस आने का खतरा हैहवाई अडों पर हो केंद्र के निर्देशों का पालन स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने हवाई अड़ों के अधिकारियों से संपर्क कर वहां पर थर्मल स्क्रीनिंग के विषय में विचार विमर्श कर सतर्कता रखने और केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा है। चीन में खतरनाक कोरोनावायरस से अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है और 2.744 लोगों के इस वायरस से प्रभावित होने की पष्टि हुई हैचीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि इलाज करा रहे लोगों मेंसे461 मरीजों की स्थिति नाजुक है। इस वायरस को आधिकारिक तौर पर 2019-एनसीओवी कहा जा रहा है