नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का बाजार पूंजीकरण गुरुवार को RAVEENA IDOEWion दस लाख CLBUMARIGIOUSINESS करोड रुपये के आंकडे को पार कर गया। इस आंकडे को हासिल करने वाली आरआईएल पहली भारतीय कंपनी बन गई है। बंबई शेयर बाजार में गरुवार को शुरुआती कारोबार में तेल से लेकर दरसंचार तक का कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्टीज लिमिटेड का बाजार पंजीकरण तेजी से बढ़ता हुआ 10.02 लाख करोड रुपये पर पहुंच गयाइस दौरान कंपनी का शेयर मूल्य 0.73 प्रतिशत बढ़कर 1,581.25 रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज 10 लाख करोड़ मार्केट कैप पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी