कांग्रेस के पूर्व विधायक और महाराष्ट के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नीतेश राणे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राज्यसभा पहुंचे नारायण राणे ने कहा था कि उनके बेटे ऋछक्क के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे. उनका कहना था कि उनक बट का नाम पाटा उम उनका कहना था कि उनके बेटे का नाम पार्टी उम्मीदवालों की दूसरी लिस्ट में उनके बेटे का नाम आ जाएगा. हालांकि दूसरी लिस्ट के जारी हान क बाद उसम का नाम शामिल न गया था. इसका लकर कयास लगाए जाने लगे थे. बीजेपी ने दूसरी सूची में 14 उम्मीदवालों के नाम की घोषणा की थी. गौरतलब है कि 2014 के चुनाव में नितश राणे ने सिधुदुग का कंकावली सीट से ही कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था. नितेश राणे ने इस चुनाव में। जीत दर्ज की थी. उन्होंने इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रमोद जठार को हराया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कहा था कि उनके बेटे नितेश राणे अगले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर कंकावली सीट से चुनाव लड़गे. बता दाक भारताय जनता पाटा सीट से किसी अन्य प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. वहीं अभी नामांकन के लिए गुरुवार और शुक्रवार का दिन बचा हुआ है. बता दें कि नीतेश राणे पर मुंबई में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के खिलाफ कीचड़ फकन का आराप लगा था. इस मामल दिया था. काग्रेस विधायक के खिलाफासधुदुगाजल क कुडाल पुलिस स्टेशन में पाडत इजानियर ने अपन खिलाफ हुए उत्पाड़न पर एफआइआर दर्ज करवाई थी. जिसके बाद कांग्रेस विधायक ने आत्मसमर्पण कर दिया. कांग्रेस विधायक नितेश राणे पर इंजीनियर के साथ मारपीट, गाली-गलौज और कीचड़ से नहलाने का आरोप लगा था.